डोमिनेटेड पॉलिकल्चर लीडर्स अगेंस्ट लोक सभा इलेक्शन
Answers
Answer:
छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है। बिलासपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटों आती हैं। इनमें से दो अनूसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जिनमें कोटा, तखतपुर, बेलतेरा, लोरमी, बिल्हा, मस्तूरी(एससी), मुंगेली(एससी) और बिलासपुर शामिल है। वर्तमान में बिलासपुर जिले में 8 तहसील, 7 ब्लॉक और 909 गांव शामिल हैं। बिलासपुर राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। बिलासपुर हाईकोर्ट पूरे एशिया में सबसे बड़ा हाईकोर्ट है। बिलासपुर अपने खूश्बूदार चावलों की विविधता के लिए भी मशहूर है।
आजादी के बाद से बिलासपुर लोकसभा सीट पर कुल 16 चुनाव हो चुके हैं।1952 से 1999 के बीच बिलासपुर सीट मध्य प्रदेश का हिस्सा थी। छत्तीसगढ़ के अलग राज्य बनने के बाद यहां 2004, 2009 और 2014 में तीन बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। 1989 से यहां बीजेपी का दबदबा रहा है।