Hindi, asked by ajaygupta123534, 2 months ago

डेनिम कपड़े के गुण हैं​

Answers

Answered by dileepkumarkhusharo0
1

Answer:

भारी वजन एवऺ मोटा

Explanation:

भारी वजन एवऺ मोटा होता है क्योंकि डेनिम से जींस बनता है मोटा शर्ट ishliye ans भारी वजन एव मोटा आयेगा ।

Answered by mithu456
0
उत्तर:डेनिम के गुण
1.जीन्स बेहद टिकाऊ होते हैं,2.डेनिम के कई स्टाइल, रंग के साथ-साथ कपड़े भी हैं। 3.एक जोड़ी जींस सालों तक चल सकती है और अगर यह खराब भी हो जाए तो इसे रिप्ड कहा जा सकता है:जींस काफी समय से फैशन में है। इसे वार्डरोब स्टेपल भी कहा जा सकता है। यह कैजुअल के साथ-साथ फॉर्मल पोशाक के साथ भी अच्छा जा सकता है।
व्याख्या:कभी डेनिम का मतलब केवल जींस माना जाता था लेकिन अब इस फैब्रिक के साथ तमाम तरह के एक्सपेरिमेंट्स हो रहे हैं। इसी का नतीजा है कि डेनिम में अब खासी वरायटी देखने को मिल रही है। डेनिम एक सदाबहार फैब्रिक है और यह हर एज ग्रुप के बीच पॉपुलर है, तभी तो फैशन डिजाइनर्स डेनिम के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं।

Similar questions