डेरा गाज़ीखान में चेतनदास को अपना घर क्यों छोड़ना पड़ा?
Answers
Answered by
0
➲ डेरा गाज़ीखान में चेतनदास को अपना घर इसलिए छोड़ना पड़ा क्योंकि उस समय 1947 में देश का विभाजन हो गया था और आजादी के समय भारत दो हिस्सों भारत एवं पाकिस्तान में बंट गया था।
⏩ ‘कैसे-कैसे बदले घर’ पाठ में बताया गया है, कि धर्म के आधार पर हुए इस विभाजन के कारण भारत में रहने वाले अनेक मुसलमान पाकिस्तान चले गए और पाकिस्तान में रहने वाले अनेक हिंदू-सिख भारत आ गए थे।
चेतन दास और उसका परिवार भी उन्हीं हिंदू परिवारों में से एक परिवार था। चेतनदास, उसके माता-पिता और तीन छोटे भाई-बहन को पाकिस्तान में अपना डेरा गाजीखान स्थित घर छोड़ना पड़ा। उसके बाद वह भारत में दिल्ली में आकर रहने लगे। बाद में उन्हें सरकार ने सोहना गाँव में जमीन मिली और उस पर चेतनदास और उसके माता-पिता ने घर बनाया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions