ड्राइवर झटका क्यों खा गया ? *
1 point
i. चूड़ियों को देखकर
ii. उसे अपनी बस की याद आ गई थी
iii. उसे अपना पर याद आ गया था
iv. उसे बच्ची की याद आ गई थी
Answers
Answer:
iv. I think this answer will be .
इसका सही उत्तर होगा...
➲ iv. उसे बच्ची की याद आ गई थी
⏩ ड्राइवर झटका इसलिए खा गया क्योंकि उसे अपनी बच्ची की याद आ गई थी।
इस कविता में स्पष्ट है...
प्राइवेट बस का ड्राइवर है तो क्या हुआ,
सात साल की बच्ची का पिता तो है,
सामने गीयर से ऊपर हुक से लटका रखी है,
कांच की चार चूड़ियां गुलाबी।
बस की रफ्तार के मुताबिक ही हिलती रहती हैं,
झुककर मैंने पूछ लिया
खा गया मानो झटका अधेड़ उम्र का मुच्छड़ रौबीला चेहरा,
आहिस्ता से बोला हाँ साहब लाख कहता हूँ,
नहीं मानती मुनिया,
टांगे हुए हैं कई दिनों से अपनी अमानत यहाँ,
अब्बा की नजरों के सामने।
इन पंक्तियों से स्पष्ट होता है कि जब कवि ने ड्राइवर से बस में टंगी कांच की चूड़ियों के बारे में पूछा, तब ड्राइवर ये सुनकर झटका खा गया और उसे अपनी बिटिया की याद आ गई।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○