Hindi, asked by indiratakhellambam52, 1 month ago

३) डॉ राधाकृष्णन अपने किस गुण के कारण दुनिया में पूजनीय हुए Ca) ओजस्वी वक्ता के कारण b) योग्यता के कारण c) लेखन के कारण d) दार्शनिक होने के कारण​

Answers

Answered by tejaswiniyerdawkar
0

Answer:

उत्तर

Explanation:

डॉ राधाकृष्ण अपने योग्यता के कारण दुनिया में पूजनीय हुए।

Answered by UsmanSant
0

b) योग्यता के कारण।

  • राधाकृष्णन अपने योग्यता के कारण दुनिया में पूजनीय हुए।
  • वे एक प्रसिद्ध शिक्षाविद्य, दार्शनिक और महान व्यक्तित्व के स्वामी थे।
  • उन्होंने दार्शनिक शास्त्र में पढ़ाई की और मद्रास कॉलेज, मैसूर कॉलेज में एक शिक्षक के रूप ने कार्य करते हुए। कई विश्वविद्यालयों के कुलपति भी रह चुके है।
  • आजादी के बाद वे भारत का राजदूत बन कर भी कई देशों में अपनी सेवा दे चुके हैं।
  • तो उनमें इतनी योग्यताएं थी की उनका कोई जवाब नही था।
  • उन्होंने भारत के पहले उप राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला और दूसरे राष्ट्रपति के रूप में भी 1962–67 तक देश की सेवा की।

#SPJ2

Similar questions