Hindi, asked by haani79, 8 months ago

डॉ. राधाकृष्णन के जीवन से हमें क्या प्रेरणा मिलती है आंसर इन हिन्दी​

Answers

Answered by advbrajesh885
4

हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस, सम्मानित हुए गुरुजन, बच्चों ने किए रंगारंग कार्यक्रम

लखीमपुर खीरी। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस केरूप में मनाया गया। शिक्षण संस्थानाें में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

नगर के युवराज दत्त महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. आरके सिंह ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं ने शिक्षकों को सम्मानित किया। विचार गोष्ठी में छात्राओं ने छात्र जीवन में गुरु की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। महेंद्र राष्ट्रीय शिक्षा सदन में बच्चों ने नाटक मंचन एवं गीत संगीत के कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम का संचालन क्षमा टंडन ने किया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा उपस्थित रहे। श्री अनंत राम इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। किसान मजदूर शिक्षित बेरोजगार उत्थान समिति ने ज्ञान दायिनी विद्या मंदिर नौरंगाबाद, भगवान दीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। छात्राओं ने गुरु वंदना आदि कार्यक्रम किए। बीपीएस पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रेंस एकेडमी स्कूल में भव्य कार्यक्रम हुए। साढ़े पांच वर्ष की छात्रा दिव्या को सभासद अनिल शुक्ला ने ग्यारह सौ रुपये का पुरस्कार दिया। दिव्या ने दस मिनट में एक से 50 तक टेबिल सुनाने का रिकार्ड बनाया। लखनऊ पब्लिक स्कूल, किड्स एन टींस स्कूल, गंाधी विद्यालय इंटर कॉलेज, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज, जीपीएस ओपेन हार्ट स्कूल में कार्यक्रम हुए। समाजवादी युवजन सभा ने अवकाश प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया। इलाहाबाद बैंक के सौजन्य से विकलांग आवासीय विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया। ग्रीन फील्ड एकेडमी स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया। इस मौके पर कई सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। गंाधी बालोद्यान स्कूल में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।

बिजुआ। शिक्षक दिवस पर बसही के संत रंजीत सिंह एकेडमी में बुधवार को गुरुजनों ने प्रार्थना कराई। बच्चों ने कक्षा में जाकर पढ़ाया। खेल के मैदान में गुरुजन नजर आए। रेस में लेडीज वर्ग में नवजोत कौर, जेंटस वर्ग में बलविंदर सिंह, पेपर डांस में राहुल मिश्रा व बलविंदर सिंह की जोड़ी एवं बैलून फुलाने में प्रिंयका सिंह जीतीं। इस मौके पर प्रिंसिपल आरएमएस सोलंकी, प्रबंधक सुखपाल सिंह, धीरेंद्र, रचना श्रीवास्तव, नवजोत कौर, राजेश सक्सेना, प्रबजीत कौर मौजूद रहीं। वहीं गुलरिया के पूर्व माध्यमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक मातादीन राजवंशी ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला।

पलियाकलां। पेेेंसिलवेनिया पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि रत्ना बिष्ट एवं भगवती शाह ने शिक्षक दिवस के बारे में बच्चों को बताया। बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज में सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया। वर्तमान एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। ब्लाक प्रमुख गुरुप्रीत सिंह जार्जी, दुधवा नेशनल पार्क के उपनिदेशक गणेश भट्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश सिंह एवं चार्टर एकाउंटेंट विनीत अवस्थी मौजूद रहे। उधर, सरस्वती विद्या मंदिर में, श्री गुरु तेगबहादुर पब्लिक स्कूल में म्यूजिकल चेअर, स्लिम गेम, अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। संत बाबा गुरनाम सिंह ने शिक्षकों को सम्मानित किया। इसके अलावा गोल्डन फ्लावर स्कूल, गुरुकुल एकेडमी, दि इंडियन एकेडमी, दून इंटर नेशनल स्कूल जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, रामलीला बालिका इंटर कॉलेज, बजाज पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया।

धौरहरा। सिसैया के एलीट एकेडमी में छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में गीत प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य अफजल हुसैन और एमडी रिंपी सेठी ने शिक्षकों का सम्मान किया। गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल रमियाबेहड़ आरएयूके कन्या इंटर कालेज कफारा समेत ईशानगर धौरहरा के बीआरसी केंद्रों पर सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन पूरी श्रद्घा के साथ याद किए गए।

मितौली। कस्बे के आदर्श इंटर कालेज में केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को साल और रामचरित मानस सौंपकर सम्मानित किया। राज्यमंत्री ने छात्रों को शिक्षकों के बताए आदर्शों पर चलने की सलाह दी। समारोह में शिक्षक सुरेंद्र मिश्रा, रघुनाथ प्रसाद, बलदेव प्रसाद, श्रीकांत त्रिवेदी को सम्मानित किया गया।

गोला गोकर्णनाथ। विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य कल्याण समिति ने समाज सेवी वरुण अग्रवाल ने अध्यापकों का सम्मान कर शिक्षा जगत में उनके योगदान के लिए वहीं डॉ, जेपी जायसवाल को नगर गौरव से सम्मानित किया गया। भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति ने भी शिक्षक दिवस मनाया। रोटरी क्लब गोला, सेंट्रल एवं रोटरैक्ट यूथ की तरफ से सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज में शिक्षक सुशील मोहन कुदेशिया और सुरेशचंद पुरवार को क्लब अध्यक्ष ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। ब्राइटलैंड एकेडमी में शिक्षक दिवस पर शिक्षिकाओं ने म्यूजिकल चेयर्स में हिस्सा लिया। जिसमे पूनम साहनी प्रथम व शिल्पी सूरी द्वितीय स्थान पर रहीं। बच्चों ने शिक्षकाें को उपहार दिए। नवोदय इंटर कालेज में छात्रों ने शिक्षण कार्य कराया। ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में प्रबंधक मनोज वर्मा ने अध्यापकों को सम्मानित किया।

अजान। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्या पब्लिक स्कूल, आदर्श ग्रामीण बाल विद्या मंदिर, मां शारदे ज्ञान मंदिर, प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय मुगलाखेड़ा, बेलवा, किर्तापुर में छात्रों ने गुरुजनों को उपहार भेंट किए।

कुकरा। प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संयुक्त रूप से शिक्षक

Please mark me as brainlist

Answered by daimayantim
0

Answer:

डॉ. राधाकृष्णन के जीवन से हमें क्या प्रेरणा मिलती है आंसर इन हिन्दी

Similar questions