(ड) 'रति-विलाप' किसकी कहानी है?
Answers
¿ रति-विलाप' किसकी कहानी है?
➲ शिवानी की
✎... ‘रति-विलाप’ कहानी ‘शिवानी’ द्वारा लिखी गई है।
शिवानी हिंदी साहित्य की एक प्रसिद्ध कहानीकार व उपन्यासकार थीं। शिवानी का जन्म 17 अक्टूबर 1923 को गुजरात के राजकोट में हुआ था। उनका जन्म नाम गौरा पंत था, लेकिन वह ‘शिवानी’ के नाम से लेखन कार्य करती थीं।
शिवानी के द्वारा रचित अन्य रचनाओं के नाम हैं...
उपन्यास : रति विलाप, कालिंदी, श्मशान चंपा, अतिथि, कृष्णकली, चल खुसरों घर आपने, पूतों वाली, मायापुरी, स्वयंसिद्धा, विषकन्या, आकाश, कैंजा, गेंदा, भैरवी।
कहानी संग्रह : शिवानी की मशहूर कहानियाँ, शिवानी की श्रेष्ठ कहानियाँ, झरोखा, पुष्पहार, विषकन्या, मृणमाला की हँसी, अपराधिनी।
संस्मरण : स्मृति कलश, वातायन, अमादेर शांति निकेतन, जालक।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
'रति-विलाप' शिवानी की कहानी हैं ।
- रति-विलाप शिवानी द्वारा लिखी गई हैं। इनका जन्म १७ अक्टूबर १९२३ को गुजरात के राजकोट में हुआ था । यह एक प्रसिद्ध कहानीकार और उपन्यासकार थी ।
- इनकी शैली उपन्यास, कहानी, संस्मरण, यात्रा वृत्तांत, आत्मकथा आदि थी ।
- इस कहानी में श्रृंगार रस का प्रयोग हुआ हैं और इस कहानी अनयूसा की हैं जो एक जो नृत्य नाट्य में कामदेव बनकर गाती थी परंतु उसके पिता की मृत्यु के बाद उसने आश्रम आना छोड़ दिया था । उसकी शादी तो हुई पर उसके पति की मृत्यु मिर्गी की बीमारी के होगई थी । उसके बाद वह साड़ी का बिजनेस करने लगी थी। तो यह कहानी अनयूसा के जीवन यात्रा की हैं ।