डिस्कवरी चैनल पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों में से किसी एक कार्यक न्म के बारे में अपनी प्रतिक्रिया लिधिश
Answers
Answer:
डिस्कवरी टीवी के एक लोकप्रिय कार्यक्रम में मैन वर्सेज़ वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स काफी अरसे से टेलीविज़न शो के ज़रिए एडवेंचर और प्रकृति के साथ जुड़े रहे हैं।होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के एडवेंचर यात्रा पर नज़र आये थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बिल्कुल नए एडवेंचर अवतार में नज़र आए थे।. . बेयर ग्रिल्स स्टारर मैन वर्सेज़ वाइल्ड कार्यक्रम बेहद लोकप्रिय रहा है, भारत की वाइल्डलाइफ को केंद्र में रखकर भी इस शो में मोदी जी ने एंकर के साथ यात्रा की थी,
ग्रिल्स काफी अरसे से टेलीविज़न शो के ज़रिए एडवेंचर और प्रकृति के साथ जुड़े रहे हैं. एस्केप टू दि लीजन, बॉन सर्वाइवर/मैन वर्सेज़ वाइल्ड, वर्स्ट केस सिनारियो, एस्केप फ्रॉम हेल, मिशन सर्वाइव जैसे कई लोकप्रिय कार्यक्रमों से अपने लाखों प्रशंसक बना चुके ग्रिल्स ब्रिटेन के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
एडवेंचर और स्टंट ग्रिल्स को इस कदर पसंद रहे हैं कि वो इस कार्यक्रम में इन्हें हमेशा प्रयोग करने की फितरत रखते हैं। इस कार्यक्रम में ग्रिल्स कई रोमांचक यात्राएं कर चुके हैं । अपनी लगन से उन्होंने एवरेस्ट पर चढ़ाई का इरादा किया. उनके इस साहसी कदम के बाद उन्हें कई तारीफें मिलीं. सर एडमंड हिलेरी ने एवरेस्ट की जिस चोटी एमा डैबलाम को बेहद मुश्किल बताते हुए कहा था कि उस पर चढ़ना नामुमकिन था, उस चोटी को भी ग्रिल्स ने फ़तह किया. इसके अलावा, ग्रिल्स उत्तरी अटलांटिक, अंटार्कटिका और ध्रुवों तक की मुश्किल व रोमांचक यात्राएं कर चुके हैं.
भारत के जंगलों और मुश्किल प्राकृतिक रोमांचक स्थानों की यात्रा भी दिखाई गई थी। स्कूली जीवन के तुरंत बाद ग्रिल्स ने एडवेंचर यात्रा के दौरान सिक्किम और पश्चिम बंगाल की हिमालय की चोटियों पर ट्रेकिंग और एडवेंचर खेलों के लिए वक्त बिताया था.
पीएम मोदी के अलावा दुनिया के कई मशहूर सेलिब्रिटीज़ ग्रिल्स के एडवेंचर शो में हिस्सा ले चुके हैं। रनिंग वाइल्ड विद बीयर ग्रिल्स शो के दौरान कई सेलिब्रिटीज़ ग्रिल्स के शो के साथ जुड़े थे।. इस शो के दूसरे सीज़न में करीब चार साल पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी शिरकत की थी।ओबामा के अलावा इस शो में सुपरस्टार केट विंसलेट, केट हडसन, माइकल जॉर्डन, ज़ैक एफ्रॉन और मिशेल रोड्रिग्ज़ जैसी हस्तियां जुड़ चुकी थीं।