History, asked by ashtankarvaibhav032, 2 months ago

डिस्कवरी ऑफ इंडिया हा ग्रंथ फिलिंडब्लॅक्स यानी लिहिला





Answers

Answered by mehreenkhan87
1

Answer:

डिस्कवरी ऑफ इंडिया” या “भारत एक खोज” नामक पुस्तक का लेखक कौन है ? यदि यह प्रश्न सामान्य ज्ञान की परीक्षा में पूछा जाए तो इसका इसका निश्चित उत्तर जवाहर लाल नेहरु ही होगा लेकिन यदि आपने इस पुस्तक को पढा है और नेहरु के व्यक्तित्व और कृत्वित्व के बारे में भी थोडा बहुत जाना है तो आप निश्चित रूप से संशय में पड जाओगे कि इस विद्वतापूर्ण ग्रंथ का वास्तविक रचनाकार कौन हो सकता है ?

इस पुस्तक की शुरुआत “नास्दीय सूत्र” से होती है जो पुरुष उपनिषद् का सर्वाधिक जटिल भाग है । इसमें ब्रह्मांड की उत्पत्ति संबंधित विचारों को परिलक्षित किया गया है कि जब आकाश भी नहीं था, धारती भी नहीं थी, जल भी नहीं था, प्रकाश भी नहीं था… आदि-आदि । तब केवल अंधकार था । फिर इनकी उत्पत्ति का वर्णन है और अंत में कहा गया है कि इसे केवल उपर वाला जानता है या वह भी नहीं जानता ? इस प्रकार से “डिस्कवरी ऑफ इंडिया” की शुआआत ब्रह्मांड की उत्पत्ति से शुरु होकर भारत की आजादी तक जाती है जिसमें समस्त महत्वपूर्ण घटनाओं का सजीव व रुचिप्रद वर्णन किया गया है । प्रसिद्ध फिल्मकार श्याम बेनेगल ने इस पर आधारित इसी नाम से डक्यूमेन्ट्री तैयार की थी जिसे धारवाहिक के रुप में राष्ट्रीय चेनल पर दिखाया गया था ।

मुख्य बात यह है कि इस पुस्तक में न केवल भारत के इतिहास को अपितु भूगोल और कूटनीती(राजनीति) को भी बहुत अच्छे से चित्रित किया है । इसका बहुत बडा भाग तो चाणक्य व चन्द्रगुप्त के जीवन पर आधारित है जो शक्तिशाली एवं अखण्ड भारतीय साम्राज्य का पक्षपाती है । दिग्विजय की आकांशा रखने वाले सम्राट को अपने साम्राज्य की सीमाओं की न केवल अक्षुण रखना चाहिए अपितु सदैव विस्तार के लिए भी प्रयत्नशील रहना चाहिए । इसके लिए जिन-जिन कूटनीतिक कौशलों की आवश्यकता होती है उसका वर्णन कोटिल्य के माध्यम से इस पुस्तक में कुशलतापूर्वक किया गया है ।

Answered by 7888166483
1

Answer: पडीत नेहरु

Explanation:

Similar questions