डिटजेरट के धोल में लाल लिटमस के कैसा रंग परिवर्तन आएगा
Answers
Answered by
0
¿ डिटर्जेंट के घोल में लाल लिटमस से कैसा रंग परिवर्तन आएगा ?
✎... डिटर्जेंट के घोल में लाल लिटमस पेपर को डालने पर वो लाल लिटमस पेपर नीला हो जायेगा।
डिटर्जेंट यानी अपमार्जक क्षार होते हैं। क्षार में लाल लिटमस पेपर को नीले रंग में बदलने का गुण होता है। इसी कारण डिटर्जेंट पाउडर में लाल लिटमस पेपर डालने पर वो नीला हो जाएगा। डिटर्जेंट ऐसे क्षार पदार्थ होते हैं, जिनमें सफाई करने का गुण होता है। डिटर्जेंट साबुन के समान होते हैं, लेकिन यह साबुन की अपेक्षा कठोर जल के साथ आसानी से क्रिया कर लेते हैं, यह पानी में घुलनशील होते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions