(ड) यह लेख मेरी बहन ने लिखा है। (वाच्य का प्रकार बताइए)
(i) कर्तृवाच्य (ii) कर्मवाच्य
(iii) भाववाच्य (iv) इनमें से कोई नहीं
Answers
Answer:
कर्तृवाच्य
Explanation:
kyuki karta ki pradhanta ka bodh hora hai
यह लेख मेरी बहन ने लिखा है। (वाच्य का प्रकार बताइए)
यह लेख मेरी बहन ने लिखा है।
वाच्य का प्रकार : कर्तृवाच्य
क्योंकि इस वाक्य में कर्ता प्रधान है, इसलिये यह कर्तृवाच्य होगा।
व्याख्या :
मजदूरों द्वारा पेड़ काटे जायेंगे। ये कर्मवाच्य का उदाहरण है, क्योंकि इस वाक्य में कर्म की प्रधानता है।
वाच्यों के तीन भेद होते है :
कर्तृवाच्य कर्मवाच्य भाववाच्य
‘कर्तृवाच्य’ : किसी वाक्य में वाच्य का वह रूप जिसमें जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के अनुसार होते हैं उन्हें ‘कर्तृवाच्य’ कहते हैं।
‘कर्मवाच्य : वाच्य का वह रूप जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के ना अनुसार ना होकर कर्म के अनुसार हो उन्हें ‘कर्मवाच्य’ कहते हैं।
‘भाववाच्य’ में भावों की प्रधानता होती है और इसमें ना तो कर्ता की प्रधानता होती और ना ही कर्म की प्रधानता होती है।