Geography, asked by Jain2309, 9 months ago

डायनासोर का युग किसे कहा जाता है?
(अ) कैम्ब्रियन युग को।
(ब) डिवोनियन युग को
(स) जुरेसिक युग को
(द) अल्पनूतन युग को

Answers

Answered by yuvraj309644
3

(स) जुरेसिक युग को.......

Answered by shishir303
0

इस प्रश्न का सही उत्तर है...

(स) जुरासिक युग को

Explanation:

डायनासोर के युग को जुरासिक काल को कहा जाता है। पृथ्वी की उत्पत्ति चार अरब 600 करोड़ों साल पहले हुई थी और उसके 600 करोड़ साल पहले पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति हुई। 500 करोड़ सालों तक जीवन केवल एक कोशिकीय जीव के रूप में ही मौजूद रहा। उसके बाद से ही बहुकोशीय जीवन का निर्माण हुआ।

जुरैसिक युग डायनासोर से जुड़ा हुआ है, जुरैसिक युग को डायनासोर का युग कहा जाता है। यह डायनासोरों का स्वर्णिम काल है। डायनासोर पृथ्वी पर आज से लगभगर 24 करोड़ 80 लाख साल पहले उत्पन्न हुए थे  तथा आज से 6 करोड़ पचास लाख साल पहले सभी डायनासोर पृथ्वी से विलुप्त हो गए।

Similar questions