"डायरी का एक पन्ना 'में लोगों को इस सजावट के बारे में क्या विचार थे?chapter , diary ka ek panna , class 10th sparsh.
Answers
“डायरी का एक पन्ना” पाठ में कोलकाता शहर में स्वतंत्रता दिवस मनाने के उपलक्ष में नगर में की गई सजावट के संबंध में लोगों के विचार थे कि ऐसी सजावट इससे पहले कभी नहीं देखी थी, जैसी सजावट उस दिन कलकत्ता नगर में की गयी थी।
बड़े बाजार के लगभग सभी मकानों पर राष्ट्रीय झंडा फहराया पर आ रहा था और बहुत सारे मकान ऐसे सजाए गए थे कि उनकी सजावट से ऐसा प्रतीत होता था कि मानो भारत को आज ही स्वतंत्रता मिल गई हो, जबकि यह एक सांकेतिक स्वतंत्रता दिवस मनाने का आयोजन किया गया था, वास्तविक स्वतंत्रता नहीं मिली थी।
कोलकाता के हर भाग में, हल मकान पर, हर गली नुक्कड़ पर भारत का राष्ट्रीय झंडा लगाया गया था। जिधर देखो लोग उत्साह और नवीन ऊर्जा से भरे प्रतीत हो रहे थे। लोगों का जोश खरोश देखते ही बनता था। नगर की सजावट को देखकर लोगों का कहना था कि नगर में ऐसी सजावट पहले कभी नहीं देखी गई।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
“डायरी का एक पन्ना” इस पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
बहुत से लोग घायल हुए, बहुतों को लॉकअप में डाला गया, स्त्रियाँ जेल गई, फिर भी इस दिन को अपूर्व बताया गया I आपके विचार से यह अपूर्व क्यों है ? 'डायरी का एक पन्ना' पाठ के आधार पर लिखिए
https://brainly.in/question/14564978
═══════════════════════════════════════════
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए − कलकत्ता वासियों के लिए 26 जनवरी 1931 का दिन क्यों महत्वपूर्ण था?
https://brainly.in/question/11375262
═══════════════════════════════════════════
निम्नलिखित वाक्य संरचनाओं को ध्यान से पढ़िए और समझिए कि जाना, रहना और चुकना क्रियाओं प्रयोग किस प्रकार किया गया है। (क) 1. कई मकान सजाए गए थे। 2. कलकत्ते के प्रत्येक भाग में झंडे लगाए गए थे। (ख) 1. बड़े बाजार के प्रायः मकानों पर राष्ट्रीय झंडा फहरा रहा था। 2. कितनी ही लारियाँ शहर में घुमाई जा रही थीं। 3. पुलिस भी अपनी पूरी ताकत से शहर में गश्त देकर प्रदर्शन कर रही थी। (ग) 1, सुभाष बाबू के जुलूस का भार पूर्णोदास पर था, वह प्रबंध कर चुका था। 2. पुलिस कमिश्नर का नोटिस निकल चुका था।
https://brainly.in/question/11375267
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○