डायरी का एक पन्ना' पाठ के आधार पर बड़े बाजार का दृश्य
प्रस्तुत कीजिए।
Answers
Explanation:
दिनांक
मैं आज अपने माता-पिता साथ बाजार गया था वहा का दृश्य बहुत ही सुंदर और देखने लायक था मैंने वहां खूब मस्ती की खासकर जब मेरे माता-पिता में साथ में थे तब और मैंने वहां अलग अलग तरह का फूल जानवर अलग अलग तरह की सब्जियां ले यह सब देखी वहां का प्राकृतिक नजारा इतना था कि मैं कभी उसे जिंदगी में भी नहीं भुला सकूंगा अगर मैं भुलाना चाहूं भी तो मैंने अपने माता पिता से कहा माता-पिता मुझे एक बार फिर यहां लेकर जरूर आइएगा मुझे यहां आना बहुत ही पसंद है मेरे माता-पिता ने कहा जरूर बेटा बस तुम मन लगाकर पढ़ाई करते रहो हम लोग तुम्हारा हर इच्छा पूरा करेंगे और माता-पिता मुझसे यह भी कहा कि तुम जब चाहो मुझसे कह सकते हो जाने के लिए और उसके बाद हम लोग अपने घर आ गए मुझे हमेशा याद रहेगा और मैंने यह भी सोचा है कि कल स्कूल में मैं अपने दोस्तों को यह सारी चीजें बताऊंगा
I HOPE THIS ANSWER HELP YOU
Answer: