डायरी का एक पन्ना पाठ के मुहाबरे
Answers
Answered by
6
Explanation:
Muhavare मुहावरे Chapter डायरी का एक पन्ना
रंग दिखाना -अपनी असलियत दिखाना
जब तक भाई जीवित था रमेश ने भतीजों से प्रेम बनाये रखा किन्तु भाई कि मृत्यु होते ही उसने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया।
ठंडा पड़ना- प्रयासों में कमी आना
प्राय: सभी विद्यार्थी आई आई टी में दाखिले का सपना देखते हैं किन्तु जब मेहनत करने की बारी आती है तो दो दिन में ही जोश ठंडा पद जाता है।
टूट जाना – हिम्मत टूटना, बिखर जाना
भाई, क्या कहूं, तुम तो जानते हो मैं बाधाओं से घबराने वाला व्यक्ति नहीं हूँ लेकिन जब से बेटे – बहु ने अपना घर अलग कर लिया तब से मैं तो अंदर से टूट गया हूँ ।
hope this will help u
Similar questions