डायरी के लिए हिंदी में कौन से शब्दों का प्रयोग किया जाता है ? *
1 point
दैनंदिनी
दैनिकी
पाक्षिक
ए और बी दोनों सही है
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है, विकल्प...
➲ ए और बी दोनों सही है
व्याख्या:✎ ...
‘डायरी’ के लिए ‘दैनंदिनी’ और ‘दैनिक’ की दोनों शब्द का प्रयोग किया जाता है। इसलिए ए और बी दोनों विकल्प सही हैं। डायरी साहित्य की एक लेखन विधा है, जिसमें रोज की गतिविधियों को दर्ज किया जाता है, यह गतिविधियां आर्थिक हो सकती हैं, निजी या सामाजिक आदि हो सकती हैं।
‘दैनंदिनी’ और ‘दैनिक’ शब्दों का अर्थ ही प्रतिदि होता है, ‘पाक्षिक’ शब्द महीने के आधे भाग के लिये प्रयुक्त किया जात है।
डायरी हिंदी साहित्य में लेखन की एक विधा है, जिसमे अनेक लेखकों कृतियों की रचनायें की हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions