Hindi, asked by kiran22kaushik, 2 months ago

डायरी को निम्न में से किस रूप में समझा जाता है दिव्या लेखन निजी वस्तुएं सुवचन मुक्तक काव्य​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ निजी वस्तुएं

स्पष्टीकरण ⦂

डायरी को एक निजी वस्तुओं के रूप में समझा जा सकता है। डायरी लेखन एक ऐसी विधा है जिसमें जो लेखक के निजी जीवन से संबंधित होती है। लेखक अपने निजी जीवन की घटनाओं का नियमित रूप से डायरी के रूप में लेखन करता रहता है। इसमें वह अपने निजी जीवन की घटनाएं अपने मनोभाव विचार आदि सब डायरी में डायरी के पन्नों पर उकेरा करता है। ऐसा करने का उसका उद्देश्य केवल अपने मन के भावों को व्यक्त करना है। वह कोई पुस्तक आदि प्रकाशित करने के लिए ऐसा नहीं करता लेकिन किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के बाद उसकी डायरी एक स्मृति बनकर लोगों के सामने आती है और लोगों को उसके निजी जीवन के रहस्यों के बारे में जानने का अवसर मिलता है। इससे बहुत लोग प्रेरणा ले सकते हैं।

Similar questions