Hindi, asked by banerjeeshri477, 1 year ago

डायरी की प्रमुख विशेषता बताइये।

Answers

Answered by mchatterjee
110

डायरी लिखने की आदत बहुत अच्छी है। यह आदत हमारे यादों को संजोकर रखता है। हम अपने अतीत को डायरी के माध्यम से फिर से जीते हैं। अपने अतीत और वर्तमान के बदलाव को भी देखते हैं।


डायरी लिखना एक कला है। जो सब नहीं लिख पाते। जो जिंदगी को सही मायने में जीते हैं वहीं डायरी लिखते हैं।

Answered by Anonymous
28

Answer:

डायरी की प्रमुख विशेषता

डायरी लिखने की आदत बहुत ही अच्छी आदत है । ठंडाई इसीलिए लिखते हैं ताकि हम इसमें लिखी गई बातें दोबारा पढ़ सकें । और अपनी यादें ताजा कर सकें ‌। हम भविष्य में अपने भूतकाल से तुलना कर सकेंगे । दैनिक जीवन में घटने वाली घटनाओं को अस्थाई रूप प्रदान करने का कार्य डायरी ही करती है । डायरी में प्रतिदिन घटने वाली घटनाओं में से कुछ प्रमुख या विशेष रूप से प्रभावित करने वाली घटना को ही लिखा जाता है । आप डायरी में अपनी दिनचर्या को भी लिख सकते हैं । डायरी आत्माभिव्यक्ति का उत्तम साधन है ।

जो बात हम किसी से नहीं कर सकते , उसे डायरी में लिखकर अपने मन का बोझ हल्का कर सकते हैं । यह एक साथ श्रेष्ठ मित्र , भाई तथा आदर्श अभिभावक है । वर्तमान काल में लिखी गई उत्कृष्ट डायरी भविष्य में साहित्य बन जाती है । यह मार्गदर्शक होती है जो भविष्य की राह दिखाती है । डायरी लेखन असाधारण कार्य है । यह प्रतिदिन के कार्यों में हमें नियमित रहना सिखाता है । डायरी लेखन से ना केवल आत्माभिव्यक्ति की क्षमता का विस्तार होता है बल्कि या व्यक्तित्व के विकास में भी सहायक है । विद्यार्थियों के लिए तो यह विशेष उपयोगी है । इससे छात्रों में चिंतन मनन और स्वयं को परखने की क्षमता विकसित होती है । चरित्र निर्माण में भी यह सहायक होती है । हम डायरी पढ़कर अपने चरित्र को सुधार सकते हैं । यही कारण है कि संसार भर के अधिकांश महापुरुष अपने जीवन में डायरी लिखते रहे हैं । महात्मा गांधी , पंडित नेहरू , ऐनी फ्रैंक एवं जॉर्ज वाशिंगटन जैसे महापुरुषों के जीवन चरित्र का आधार उनकी डायरियाँ ही बनी है । जिससे उनके जीवन के अनेक तथ्य उजागर होते हैं ।

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions