Hindi, asked by Kavneet8181, 1 year ago

डायरी के पन्ने' के आधार पर औरतों की शिक्षा और उनके मानवाधिकारों के बारे में ऐन फ्रेंक के विचारों को अपने शब्दों में स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
11

Answer:

Diary ke panne

Explanation:

एने फ्रैंक जर्मनी के इक यहूदी परिवार मैं रहती थी।हिटलर द्वारा यहूदियों पर किए जाने वाले अत्याचारों के कारण यहूदी परिवार अज्ञातवास में रहने के लिए मजबूर थे। एने फ्रैंक अपने जीवन की अनुभवों को लिखती रहती थे।

उन्होंने महिलाओं के बारे में यही कहा है कि महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से देखा जाना चाहिए और उनके लिए कमो को भी प्रशंसा मिलनी चाहिए।बच्चों को जन्म देते हुए एक महिला जिस दर्द से गुजरती है वो कोई पुरुष सोच नही सकता।

महिलाएं और पुरुष दोनों एक बराबर ही काम करते हैं।कोई किसी से कम नहीं है

Similar questions