Hindi, asked by raffiquekumar003, 4 months ago

डायरी के पन्ने के अनुसार ऑफिस का इमारत का शो पीस क्या था​

Answers

Answered by shishir303
0

¿  डायरी के पन्ने के अनुसार ऑफिस का इमारत का शो पीस क्या था​ ?

‘डायरी के पन्ने’ के अनुसार ऑफिस की इमारत का शोपीस प्राइवेट ऑफिस था।

‘डायरी के पन्ने’ पाठ में दिए गए वर्णन के अनुसार इमारत की तल मंजिल पर एक बड़ा सा गोदाम बना था, जो भंडार घर के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। गोदाम के दरवाजे से सटा हुआ एक बाहर का दरवाजा था, जो ऑफिस का प्रवेश द्वार था। ऑफिस के दरवाजे के एकदम अंदर की तरफ एक दूसरा दरवाजा था, जिसके पीछे सीढ़ियों पर चढ़ने पर एक दरवाजा और दिखाई देता था, जिस पर काले अक्षरों में कार्यालय लिखा था। यह ऑफिस की इमारत का फ्रंट ऑफिस था, जो हवादार और रोशनीदार था। इसके पीछे ही छोटे से गलियारे के पास एक छोटा सा दमघोंटू अंधियारा कमरा था, जो बैक ऑफिस कहलाता था।  ऑफिस में ही मिस्टर कुगलर और मिस्टर वानदान काम करते थे। मिस्टर कुगलर के ऑफिस से निकलने के बाद लंबे-लंबे गलियारे के कोयले वाले गोदाम की ओर बढ़ने और 4 सीढ़ियां चढ़ने के बाद प्राइवेट ऑफिस था, यही पूरी इमारत का शोपीस था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions