डायरी के पन्ने पाठ के आधार पर ऐन के व्यक्तित्व की तीन विशेषताओं पर प्रकश डालिए।
Answers
Answered by
5
hey!
_____
उत्तर:-
_______
डायरी के पन्ने’ पाठ के आधार पर ऐन के व्यक्तित्व की तीन विशेषताएँ निम्नलिखित हैं:-
बौद्धिक रूप से सक्रिय :-
- ऐन को नस्लवादी नफ़रत के कारण गुप्त आवास में रहना पड़ा। ऐसे एकाकी व भयभीत | समय में भी वह डायरी लिखती रहती थी।
संवेदनशील :-
- ऐन संवेदनशील लड़की थी, वह पीटर के साथ अपनी भावनाएँ व्यक्त करती थी। परिवार के हर सदस्य के बारे में वह जो कुछ महसूस करती थी, उसे अपनी डायरी में लिखा।
स्त्री की पक्षधर :-
- ऐन स्त्री शिक्षा की पक्षधर थी। वह पुरानी महिलाओं को बेवकूफ कहती है क्योंकि वे पुरुष की कमाई पर आश्रित रहती थी। शिक्षित महिलाओं को सम्मान मिलता हैं।
•°☆hope help u°•☆
Answered by
3
hello!!!
HERE IS UR ANSWER
________________❤
☑डायरी के पन्ने पाठ के आधार पर ऐन के व्यक्तित्व की तीन विशेषताओ नीचे लिखी हैं ।
✔✔ऐन पड़ाई में ठीक था किंतू अबराहम उसे करमशील बनाना चाहते थे।
✔✔वह हर काम को समय पर पूरा करता था।
✔✔वह दोसतों के साथ खेलता भी था , अतः वह शरारती था।
RAthi21:
tmezzz see
Similar questions