Hindi, asked by hannasparkles, 10 months ago

डायरी का पन्ना ' पाठ के आधार पर बताइए कि पुलिस ने कैसा दमनचक्र चलाया और क्यों ? लोगों ने किस प्रकार उसका मुंहतोड़ उत्तर दिया ?
I have attached an answer with this pls someone make this answer in simple words for me ..but for 5 mark answer
Question 13 in attachment

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
6

‘डायरी का एक पन्ना’ पाठ में लेखक सीताराम सेकसरिया ने 26 जनवरी 1931 को भारतीयों द्वारा दूसरा प्रतीकात्मक स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने का वर्णन किया है। कलकत्ता में मनाये गये इस स्वतंत्रता दिवस के इस जश्न में कलकत्ता के वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। पूरे कलकत्ता शहर को झंडों से सजाया गया था और लगभग हर गली-नुक्कड़ और मकान पर झंडे लहरा रहे थे। अंग्रेज सरकार ने पुलिस के माध्यम से इस आंदोलन को विफल करने की योजना बना रखी थी। भारतीयों ने जगह-जगह जुलूस निकालने का कार्यक्रम बनाया था, इसलिए अंग्रेज सरकार की पुलिस ने बड़े-बड़े पार्क और मैदानों को सुबह से ही घेर लिया था। जैसे ही आंदोलन शुरू हुआ और जुलूस निकलने आराम हुए पुलिस ने दमनपूर्ण रवैया अपनाकर जुलूस पर लाठीचार्ज करना आरंभ किया। पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में क्रांतिकारी जख्मी होते गए। एक क्रांतिकारी का सिर फट गया तो एक क्रांतिकारी की एक अंग्रेज ने लाठी से बेहद पिटाई की और उसे दूर तक घसीटा। पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और उनपर भी जमकर लाठीचार्ज किया। पुलिस द्वारा दमनकारी ढंग से किए गए लाठीचार्ज में 160 से भी अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुये तथा पुलिस ने महिलाओं को भी लॉकअप में बंद कर दिया। हालांकि पुलिस ने दमन पूर्वक आंदोलन को कुचलने का प्रयत्न किया था लेकिन भारतीयों ने मॉन्यूमेंट पर भारी तादाद में इकट्ठा होकर और झंडा फहरा कर ही दम लिया।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

इस पाठ ‘डायरी का एक पन्ना’ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

डायरी का एक पन्ना पाठ के आधार पर भारत की स्वतंत्रता संग्राम के झांकी प्रस्तुत कीजिए

https://brainly.in/question/7501728

═══════════════════════════════════════════  

बहुत से लोग घायल हुए, बहुतों को लॉकअप में डाला गया, स्त्रियाँ जेल गई, फिर भी इस दिन को अपूर्व बताया गया I आपके विचार से यह अपूर्व क्यों है ? 'डायरी का एक पन्ना' पाठ के आधार पर लिखिए।

https://brainly.in/question/14564978

═══════════════════════════════════════════  

डायरी का एक पन्ना पाठ में लेखक ने विद्यार्थियों को क्या प्रेरणा देनी चाही है।

diary ka ek Panna path Mein lekhak Ne vidyarthiyon ko kya Prerna Deni chahie hai  

please give the answer please

https://brainly.in/question/17389134  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions