डायरेक्ट टैक्स परसेंटेज इन मोरे 2019 की सफाई ऑन हाउ मच अरे इस नीडेड
Answers
Explanation:
डायरेक्ट टैक्स परसेंटेज इन मोरे 2019 की सफाई ऑन हाउ मच अरे इस नीडेड is this your question.nothing is asled in it
Answer:
वित्त वर्ष 2019-20 में वास्तविक ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 4.92 फीसदी गिरकर 12.33 लाख करोड़ रुपये रहा. इसकी प्रमुख वजह कॉरपोरेट कर की दरों में कटौती, स्टैंडर्ड डिडक्शन और व्यक्तिगत आयकर की छूट की सीमा बढ़ाया जाना है. आयकर विभाग ने रविवार को कहा कि यदि व्यक्तिगत आयकर और कॉरपोरेट आयकर को पुरानी दरों से वसूला जाता तो 2019-20 के दौरान ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के आठ फीसदी बढ़कर 14.01 लाख करोड़ रुपये हो सकता था.
वित्त वर्ष 2018-19 में ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 12,97,674 करोड़ रुपये था. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा, ‘‘यह एक वास्तविकता है कि 2019-20 में शुद्ध डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 2018-19 के मुकाबले कम रहा. लेकिन इसका अनुमान पहले से था. इसकी प्रमुख वजह 2019-20 के दौरान ऐतिहासिक कर सुधार करना है, जिसके चलते ज्यादा रिफंड जारी किए गए.
Explanation:
i hope its helps