डायरी क्या है? class 12th
Answers
Answer:
डायरी लेखन व्यक्ति के द्वारा लिखा गया व्यक्तिगत अभुभवों, सोच और भावनाओं को लेखित रूप में अंकित करके बनाया गया एक संग्रह है। डायरी गध साहित्य की एक प्रमुख विधा है इसमें लेखक आत्म साक्षात्कार करता है। ... वह अपने आपसे सम्प्रेषण की स्थिति में होता है।
Explanation:
hope it's help you.... brother
डायरी क्या है ?
हम डायरी इसलिय लिखते ताकी हम उसमे दिन की पूरी दिनचर्या लिख सके डायरी में हम बहुत से बाते लिख सकते है अपनी निज़ी जिन्दगी के बारे में भी और जिन्दगी में क्या करना चाहते आदि|
व्याख्या :
डायरी : डायरी सही अर्थ में एक 'सच्चे मित्र' की तरह होती है, जिस में हम सब लिख सकते हैं। इसमें प्रतिदिन की विशेष घटनाओं को लिखकर हम उन्हें यादगार बना लेते हैं।
डायरी हम प्रतिदिन लिखते है | डायरी में हम हर दिन की विशेष घटनाएँ-प्रिय अथवा अप्रिय, जिन्होंने भी मन पर प्रभाव छोड़ा हो, डायरी में लिखी जाती हैं। डायरी में हम
अपने अनुभवों को लिखते है , अपनी बातों को लिखते है | डायरी एक अपने आप में निजी होती है , डायरी हम अपने अनुमति के बिना किसी को पढ़ने नहीं देते है |
डायरी के माध्यम से हम अतीत में लौट सकते हैं तथा अपने खट्टे-मीठे अनुभवों को ताज़ा कर सकते है |