डायरी लेखन के लाभ विषय पर अपने विचार लिखिये
Answers
Answered by
19
उत्तर:
डायरी लेखन आज कल बोहोत काम लोग करते है। कई लोगो को तो इसके बारे मे जानकारी ही नहीं है। जिनको पता है वे लिखते नहीं।
डायरी लिखना अर्थात अपने जीवन में घटी गई घटनाओं का विवरण संक्षेप के लिखना। इसके लिए विशेष किताब होती है जिसमे साल के ३६५ दिन के लिए ३५६ पन्ने होते है।
डायरी लिखने के कई लाभ होते है। डायरी लिखने से हम हमारे जीवन को कभी भूल नहीं सकते। यदि हमेंकोई ज़रूरी बात कई दिनों अथवा सालो बाद याद करनी हो तो हम डायरी द्वारा उसे याद कर सकते है। डायरी एक अयने के समान काम करती है। चुकी हम स्वयं डायरी में लिखते है तो हम हमारे कार्यों पर नजर रख सकते हैं। अपने बर्ताव को बदल सकते हैं।
संक्षेप में डायरी हमें अपने आप को भूलने नहीं देती हमारे स्वभाव को याद रखती है और हमारी यादों को मिटने नहीं देती।
MARK ME AS BRAINLIEST
Similar questions