Hindi, asked by gs6070808, 19 days ago

डायरी लेखन करते दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने की खुशी का वर्णन कीजिए। विषय स्थान तिथि और दिन समय घटना​

Answers

Answered by dharanidattakankanal
5

Explanation:

डायरी लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखें :

(1) पृष्ठ में सबसे ऊपर तिथि, दिन तथा लिखने का समय अवश्य लिखें।

(2) इसे प्रायः सोने जाने से पहले लिखें, ताकि पूरे दिन में घटित सभी विशेष घटनाओं को लिख सकें।

(3) डायरी के अंत में अपने हस्ताक्षर करें, ताकि वह आपके व्यक्तिगत दस्तावेज बन सकें।

(4) डायरी लिखते समय सरल व स्पष्ट भाषा का प्रयोग करें।

(5) डायरी में दर्ज विवरण संक्षिप्त होना चाहिए।

(6) अपने अनुभव को स्पष्टता से व्यक्त किया जाना चाहिए।

(7) डायरी में स्थान और तिथि का जिक्र होना चाहिए।

(8) इसमें अपना विश्लेषण, समाज आदि पर प्रभाव और निष्कर्ष दर्ज होना चाहिए।

Answered by s9b1544pintu6307
20

Answer:

पिकनिक के अनुभव को डायरी में लिखा है।

कल मैं अपने मित्रों के साथ पिकनिक पर गया था। सुबह जल्दी उठकर हमलोग एक जगह पर जमा हो गए। हमारी अध्यापिका जी ने हमलोगों को चिल्ड्रेन'स पार्क के बारे में बताया जहाँ हमलोग पिकनिक के लिए जा रहे थे। वहां पहुंचकर सबसे पहले हमलोगों ने खेलों की स्टॉल पर खेल खेले। उसमें मुझे एक पुरस्कार भी मिला। उसके बाद हमलोग जायंट व्हील पर बैठे। पहले मुझे डर लगा पर बाद में सब के साथ मुझे भी मज़ा आया। उसके बाद हमलोगों ने बंदर का नाच देखा और एक हाथी पर बैठकर सैर करी। फिर अध्यापिका जी ने हमलोगों को गोल गप्पे और कुल्फी खरीदकर दी। एक साथ बैठकर ये सब खाने और तरह तरह के खेल खेलने में हम सबको बड़ा आनंद आया।

Explanation:

Similar questions