Hindi, asked by anubhaviaankhen8615, 11 months ago

डायरी लेखन मेरा पहला दिन कक्षा 6ण मे

Answers

Answered by shree972878
5

Answer:

आज मेरा छठवीं कक्षा में पहला दिन था। मेरे बड़े घबराहट से हो रही थी कि पहला दिन है सब कैसे व्यवहार करेंगे कौन कैसे बात करेगा। पर नहीं सब अच्छे से हो गया। हमने जाते-जाते विद्यालय की सफाई करनी शुरू कर दी। सफाई के बाद हम कैंटीन में नाश्ता करने चले गए। सफाई करने में बड़ा मजा आया। जब सारा काम खत्म हो गया तो हम अपने अपनी कक्षा में चले गए अपना पढ़ाई पूरा करने। आज एक नई बात की हुई आज हमारे विद्यालय में खास करके हमारी कक्षा को एक नई शिक्षिका मिली। जिन्होंने हमें हिंदी पढ़ाने का विषय लिया था। हम हम सोच रहे थे कि वह कैसा पढ़ाएंगे। अच्छे से पढ़ आएंगे या नहीं। पर नहीं हमारी सोच गलत थी। इतनी अच्छी है और उन्होंने इतने अच्छे से पढ़ाया क्या मैं शिकायत का मौका ही नहीं मिला। तुझ पर छठी कक्षा का पहला दिन बड़े आराम से और बड़े मजे से गया।

Similar questions