.डायरी लेखन:- दिवाली उत्सव के सुखद पलों को डायरी में लिखिए |
Answers
डायरी लेखन:- दिवाली उत्सव के सुखद पलों को डायरी में लिखिए |
14-10 -2020 सोमवार,
इस बार की दिवाली बहुत अच्छी थी | मुझे यह दिवाली हमेशा यादगार रहेगी | इस बार हम सभी दोस्तों ने मिलकर बहुत काम किया | इस बार हमने प्रदूषण फ़्री दीवाली बनाई है | सब ने मिलकर बहुत डांस किया | मैं कभी भी इस दिवाली वाली रात को नहीं भूल पाऊँगी |
सब अपने घर से अनेक प्रकार की मिठाइयाँ लेकर आए थे | सब ने मिलकर खाई | सभी के घर देखने वाले थे , सबने बहुत अच्छे से सजावट की हुई थी | दिवाली की रात को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे चाँद-तारे जमीन में आ गए हो |
आज की सुबह देख कर मुझे बहुत अच्छा लगा सब जगह सफाई ही सफाई और ताज़ा हवा में साँस लेने को मिली | इस बार दीवाली बनाने में बहुत मज़ा आ गया | मुझे यह सबसे अच्छी दीवाली लगी | सब ने मिलकर बहुत मजे किए | बहुत सारे लोगों ने पटाखे नहीं जलाए | सबने इको फ्रैंडली दिवाली बनाई |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13467247
दिवाली के 5 दिन की डायरी लेखन लिखें |