Hindi, asked by ankitsharma29743, 19 days ago

डायरी लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

Answers

Answered by punamkamboj1984
3

Answer:

डायरी लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखें :

(2) इसे प्रायः सोने जाने से पहले लिखें, ताकि पूरे दिन में घटित सभी विशेष घटनाओं को लिख सकें। (3) डायरी के अंत में अपने हस्ताक्षर करें, ताकि वह आपके व्यक्तिगत दस्तावेज बन सकें। (4) डायरी लिखते समय सरल व स्पष्ट भाषा का प्रयोग करें। (5) डायरी में दर्ज विवरण संक्षिप्त होना चाहिए।

Explanation:

this is your ans bro

please mark me as a brainlist

Answered by franktheruler
0

डायरी लिखते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • पुराने जमाने में कई लोगो को डायरी लिखने की आदत होती थी। आज भी बहुत से लोग डायरी लिखते है ।
  • डायरी रात को सोते समय लिखी जानी चाहिए जिससे सारे दिन की घटनाएं हम लिख सके।
  • डायरी लिखते समय सबसे ऊपर दिनांक डालना नहीं भूलना चाहिए। दिनांक डालना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि कौनसी घटना किस दिन घटी , यह पता चलता है। दिन व समय भी लिखना चाहिए
  • डायरी सुंदर अक्षरों में लिखी जनी चाहिए। डायरी में अक्सर विशेष घटनाएं ही लिखी जाती है।
  • लिखने की भाषा सरल होनी चाहिए तथा स्पष्ट शब्दो में लिखी होनी चाहिए।
  • जो भी विवरण दिया जाता है वह छोटे रूप में दिया जाना चाहिए ।
  • डायरी का लेखन पूरा होने पर नीचे अपने दस्तखत अवश्य कर लेने चाहिए जिससे वह व्यक्तिगत ही रहे।
  • अपने अनुभवों को स्पष्ट रूप से लिखा जाना चाहिए।

#SPJ6

Similar questions