Hindi, asked by vanshika8156, 4 months ago

डायरी और आत्मकथा में कैसा संबंध होता है ? *

दोनों एक -दूसरे से भिन्न

दोनों एक जैसे

छोटा - बड़ा रूप

वास्तविक और सरल

Answers

Answered by shivdharmendragautam
0

Explanation:

डायरी में प्रतिदिन उठ रही भावनाओं को तुरंत उसी वक्त लिख लिया जाता है, इसीलिए विचार गुम नहीं होते। आत्मकथा में पीछे की घटनाओं को याद करके लिखने पर दृष्टिकोण, विवरण, विवेचना में अंतर आ सकता है। और इसीलिए यह खरेपन से दूर होती है जबकि डायरी सत्य के नजदीक। डायरी जहां सूक्ष्मदर्शीय अवलोकन है तो आत्मकथा एक बृहद दृष्टि।

Similar questions