Geography, asked by ujjwalk4623, 1 day ago

डायरिया रोग कैसे फैलता है?​

Answers

Answered by anupkumar86685
1

༺༻✧ A᭄ɴsᴡᴇʀ✧༺༻

डायरिया रोग दूषित पानी पीने के कारण होता है। पेट में संक्रमण फैलने के कारण होता है। वायरल इन्फेक्शन होने के कारण होता है। शरीर में पानी की कमी के कारण होता है।

Diarrhoea can have causes that aren't due to underlying disease. Examples include a liquid diet, food intolerance, stress, anxiety or use of laxatives.

Answered by vedanshishukla6
0

Answer:

डायरिया रोग क्या है ?

डायरिया जिसे हिंदी में दस्त कहा जाता है। दस्त दो से तीन या सात दिनों तक रहता है। जिसमे मरीज का मल पानी की तरह पतला हो जाता है। मरीज को मल त्यागने के समय पेट में अधिक पीड़ा का अनुभव होता है। यह रोग पानी और नमक की कमी के कारण होता है। डायरिया रोग मुख्य तौर पर छोटे बच्चों और बुजुर्गो में होने की संभावना अधिक रहती है।  

डायरिया रोग के कारण क्या है ?  

डायरिया रोग होने के निम्लिखित कारण है।

डायरिया रोग दूषित पानी पीने के कारण होता है।

पेट में संक्रमण फैलने के कारण होता है।

वायरल इन्फेक्शन होने के कारण होता है।

शरीर में पानी की कमी के कारण होता है।

व्यक्ति की पाचन शक्ति कमजोर होने के कारण होता है।

दवाइयों के रिएक्शन के कारण डायरिया रोग होता है।

रोटावायरस,नोरोवायरस,इन्फेक्शन के कारण यह संक्रमण छोटे बच्चों में होने की संभावना रहती है।

एडेनो वायरस नामक इन्फेक्शन किसी को भी हो सकता है। यह संक्रमण होने के कारण दस्त शुरू हो जाता है।

Similar questions