Hindi, asked by faoif5780, 1 year ago

डब फिल्में किसे कहते हैं? कभी-कभी डब फिल्मों में अभिनेता के मुँह खोलने और आवाज़ में अंतर आ जाता है। इसका कारण क्या हो सकता है?

Answers

Answered by nikitasingh79
175
डब फिल्में वह होती है जो किसी एक भाषा से दूसरी भाषा में रूपांतरित की जाती है। आजकल इस प्रकार की फिल्मों को बहुत पसंद किया जा रहा है। कभी-कभी डब फिल्मों में अभिनेता का मुख पहले ही खुल जाता है लेकिन आवाज कुछ देर बाद आती है। इसका मुख्य कारण तकनीक में पूर्ण दक्षता का अभाव है। कार्यशैली में पूर्णता का अभाव होने के कारण यह त्रुटि देखने को मिलती है। कभी-कभी भारी भरकम शब्द और उनके अर्थ में जटिलता होने के कारण भी आवाज और मुख खोलने में अंतर आ जाता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by Anonymous
70

Answer:

फिल्मों में जब अभिनेताओं को दूसरे की आवाज़ दी जाती है तो उसे डब कहते हैं।

कभी-कभी फिल्मों में आवाज़ तथा अभिनेता के मुँह खोलने में अंतर आ जाता है। ऐसा फिल्मों की भाषा तथा डब की भाषा के अंतर से या किसी तकनीकी दिक्कत के कारण हो जाता है। संवाद संयोजन की खराबी से भी यह अंतर आ जाता है।

Similar questions