Hindi, asked by jaisingadi9324, 1 year ago

Dada daddi ki kahaniyo par sanwad
Dosto ko

Answers

Answered by manvityagi770
0

दादी: क्या हुआ पौत्र? 

पोता: कुछ नहीं दादी।

दादी: लेकिन पौत्र, मुझको ऐसा लगा कि तुम बहुत परेशान हो। 

पोता: दादी, ये क्या है ना, आज मेरा रिजल्ट आनेवाली है। 

दादी: क्या रिजल्ट पौत्र?

पोता: जो परीक्षा पीछे महीने में लिखा , उसका।  

दादी: इसमें इतना चिंता करने का विषय क्या है पौत्र?

पोता: दादी, विषय ये है की मैं उस परीक्षा अच्छी तरफ में नहीं लिखा था।  क्यूंकि में उसके लिए पूरी तरह तैयार नहीं था।  उसी समय में मैं मेरा पूरा ड्यां वीडियो गेम्स पर रखा था। अब तो रिजल्ट भी आनेवाली है। अगर पापा को इसके बारे में पता चला तो वो मुझे एक थप्पड़ मारेगा।  मुझे बहुत डर लग रही है दादी।  तुम कुछ करलो ना।  (पोता रही है )(उसे देख कर दादी )

दादी: रोना मत पौत्र। तेरा पापा तुमको एक थप्पड़ मारने का अधिकार है , तुमको अच्छी मार्ग पे लाने के लिए।  पर अब तुमको अपना गलत समझ गया।  तुम अब अपने पापा के पास जाओ और उसको बताओ ये सब।  वो समाज पाएगा। 

पोता: सच्ची में ?  

दादी: हा। लेकिन उसको वचन दे कि तुम आज के बाद खेलो के साथ साथ अपने पढ़ाई में भी दृष्टि करनेवाली।  फिर आनेवाली परीक्षाओं पर सबसे पहले कदम पड़ो और उत्तीर्ण हो जाओ।  समझे? 

पोता : हा दादी।  बहुत धन्यवाद।  मैं पापा के पास जा रहा हूँ और उसको ये सब बता दूँ।  मुझको पूरा विश्वास है की वो ये सब समाज पाएगा और मुझको एक और मौका देनेवाली । 

take help from here


Similar questions