Hindi, asked by aanyadhawan, 11 months ago

dada ji ke swasth ke bare me poochte hue patra likhiye ​

Answers

Answered by Anonymous
56

\huge{\mathcal{\purple{H}\green{e}\pink{y}\blue{!}}}

\huge{\mathcal{\purple{Answer}}}

स्थान : पटना

दिनांक : 23 फरवरी 2020

पूजनीय दादाजी

सादर प्रणाम

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । और घर पर भी सब कुछ कुशल मंगल होगा । मैं इस पत्र के माध्यम से आपके स्वास्थ्य के बारे में पूछना चाहता हूं । दरअसल मुझे 2 दिन पहले कॉल आया कि आपकी तबीयत खराब हो गई है । जिसमें आपका बी०पी० बहुत ही ज्यादा हाय हो गया था । आप इतना ज्यादा टेंशन मत लिया कीजिए ‌। ज्यादा सोचने से भी बीपी हाई हो जाता है । मैं चाहता हूं आप स्वस्थ रहें । इसके लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा ।

आपका पोता

अनुज

Answered by 165
24

Answer:

२३१ चन्दन स्ट्रीट  

पुणे  

दिनाँक_______

प्रिय दादा जी,

सादर प्रणाम!

कल आपके द्वारा भेजा गया उपहार मिला। उसे देखकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आपने मेरे लिए घड़ी भेजी थी, वह बहुत ही प्यारी लगी। परन्तु यह जानकर बहुत दुख हुआ कि आपकी तबीयत खराब है और आप इसके बाद भी मेरे लिए बाज़ार गए।

अब आपकी तबीयत कैसी है? क्या आप डॉक्टर को दिखाने गए थे? डॉक्टर ने आपसे क्या कहा है? दादाजी आप इस तरह से अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ न करें। हमें आपकी बहुत ज़रूरत है। अपना ध्यान रखें और अपने स्वास्थ्य के विषय में मुझे सारी जानकारी अवश्य लिखकर भेजिएगा। मुझे आपके पत्र का इंतज़ार रहेगा।

अब पत्र समाप्त करता हूँ। घर में माँ-बापूजी तथा दादीजी को मेरा प्रणाम कहिएगा।

आपका पोता

चाँद

Similar questions