Hindi, asked by Manoranjansahu4006, 10 months ago

Dadaji aur pote ke madhya padhai ko lekar samvad likhen

Answers

Answered by divyanshutripathi21
4

पढ़ाई हमारे जीवन का आधार है इस लेख में दो किरदार एक पोता और दादाजी के बीच पढ़ाई के संवाद में लिखा गया है

दादाजी अपनी कुर्सी पर बैठे थे तभी उनका पोता आता है और दादा जी के गोद में बैठ जाता है और दादा जी से पूछता है की आप पढ़ाई में कैसे थे तो दादा जी ने बताया की पढ़ाई हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है जीवन में सफल होना है तो पढ़ाई आवश्यक होती है पढ़ाई करने से हमें इज्जत और सम्मान मिलता है इसीलिए पढ़ाई करना अच्छी बात होती है दादाजी तभी पोते से कहते हैं की तुम्हारी परीक्षा कैसी हुई तभी उनका पोता धीरे से फुसफुसाकर बोला की मेरे गणित में 0 आए थे यह बात कहते कहते वह उदास हो गया तभी दादा जी ने कहा कि उदास मत हो अब्दुल कलाम ने कहा था की जब तक किसी के भी गणित में 0 नहीं आ जाते तब तक वह पढ़ाई में अच्छा नहीं हो पाता है

Similar questions