Hindi, asked by merugajoshua, 10 months ago


Dadima

Ki bare mein 10 Vakya likho in hindi​

Answers

Answered by llxdevilgirlxll
3

हे दोस्त

दादी माँ सभी को बहुत प्यारी होती है और बच्चे उनके दुलारे होते हैं। मेरी दादी माँ का नाम रोशनी देवी है और वर हमारे साथ हमारे घर में ही रहती है। उनकी आयु लगभग 70 वर्ष है लेकिन उनमें अभी भी बहुत हिम्मत है। वह माँ के साथ घर का काम भी करवा देती है।

यह आपकी मदद कर सकता है

Answered by gauritandondmo
4

Answer:

मेरी दादी माँ मेरी सबसे प्यारी सहेली है। माता-पिता चूंकि काम करते हैं। अतः दादी माँ ही मेरा ख्याल रखती हैं। छोटे से ही दादी माँ की ममता की छाया मेरे साथ रही हैं। उनसे मैं अपने दिल की हर बात करती हूँ। वे मेरी हर बात को धैर्य से सुनती हैं। मेरी परेशानियाँ के हल भी उनके पास  उपलब्ध रहते हैं। वे मुझे कभी अकेली नहीं छोड़ती हैं। पढ़ाई से लेकर खेलकूद में वे मेरे साथ रहती हैं। उनका प्यार-दुलार कभी मेरी पढ़ाई के आड़े नहीं आया है। वह बहुत अनुशासन प्रिय हैं और मुझे भी अनुशासन में रखती है।  

Similar questions