daffodils poem Hindi mean
Answers
Answer:
बस उस तरह जैसे कोई बादल
उड़ता है घाटियों और पहाड़ों पर
अचानक, दिखा झुण्ड-दल
डेफोडिल फूलों का लेकिन
झील के पास, पेड़ों के नीचे
हिलते-डुलते, नाचते ऐसे जैसे पवन बांधे
सितारों की चमक से चमकदार
जैसे आकाश गंगा में चमकते
एक विशाल धारा में लगातार
एक खाड़ी के हाशिये से लगते
एक साथ दिखे कोई दस हजार
नाचते सर हिलाते हर बार
उनके पास ही लहरें कर रही थी नृत्य
लेकिन उन्हें मात दे रहे थे, ये फूलों के झुण्ड
एक कवि के लिए क्या होगा इससे मधुर सत्य
जब हो साथ में ऐसा मनमोहक झुण्ड
मैंने देखा और देखता रहा, बिना ज्यादा विचारे
जीवन में क्या संपदा लायेंगे ये फूलों के झुण्ड प्यारे
प्रायः जब भी सोफे पर लेटता हूँ
कभी खाली कभी चिंतित मन में
अपने अंतर में उनकी चमक देखता हूँ
ख़ुशी दे जाते हैं एकांत में
और मेरा ह्रदय खुशियों से भरता है
जैसे डेफोडिल्स के साथ नृत्य करता है
-विलियम वर्ड्सवर्थ
William Wordsworth-daffodils