डहर के फूल पूजा के फूल किसकी रचना है
Answers
¿ डहर के फूल पूजा के फूल किसकी रचना है ?
➲ कपिलनाथ कश्यप की
✎... ‘डहर के फूल’ ‘पूजा के फूल’ आदि की रचनाएं ‘कपिलनाथ कश्यप’ द्वारा रचित की गई हैं। ‘कपिलनाथ कश्यप’ हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा के एक प्रमुख साहित्यकार थे। जिन्होंने अनेक महाकाव्य, कहानी संग्रह, एकांकी, खंडकाव्य, नाटकों आदि की रचना की है। ‘डहर के फूल’ उनके द्वारा रचित एक एकांकी है। जिसकी रचना उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में की है।
छत्तीसगढ़ी भाषा में उनकी कई अन्य रचनाओं के नाम हैं... श्री राम कथा (महाकाव्य), अब तो जागौ रे, डर के कांटा (कहानी संग्रह) सीता की अग्नि परीक्षा, डहर के फूल, श्री कृष्णकथा, अंधेरी रात, नवा बिहान (एकांकी), गजरा (काव्य संग्रह)
उनके द्वारा रचित हिंदी की उनकी कुछ रचनाओं के नाम हैं... वैदेही बिछोह, युद्ध आमंत्रण, आह्वान, स्वंतंत्रता सेनानी (खंडकाव्य), न्याय (नाटक)
कपिल नाथ कश्यप का जन्म 7 मार्च 1909 को छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले तथा उनकी मृत्यु 2 मार्च 1985 को हुई।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
तोला देखे रहे व रे किस कवि की रचना
https://brainly.in/question/41371185
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me please