Dahej Pratha Saas aur Bahu ke beech samvad
Answers
सास - बहु वो मेरे कपडे सूखने के लिए रखे थे बाहर वो उठा लिए या नहीं बहुत महंगे गई ख़राब हो जायेंगे धुप में।
बहु - नहीं माँ जी में थोड़ा रसोई घर का काम कर रही हूँ बाद में उठा लुंगी।
सास - पहले कपड़े उठा लाओ तुम्हारे मायके से नहीं आये जो इतना बेपरवाह हो रही हो।
बहु- माँ जी आप बार बार मेरे मायके वालो को क्यों बीच में ले आती हो ?
सास - क्यों न लाऊ, तुम्हारे माँ बाप दिया ही क्या है शादी में?
बहु - माँ जी आप के पास किस चीज की कमी है और मेरे माँ बाप ने अपने दिल पर पत्थर रख कर अपनी लड़की दे दी अब इससे बड़ी चीज क्या दे सकते है जो आप दहेज़ के नाम पर मुझे ताने देती रहती है ।
सास - बेबकूफ लड़की तुम्हे पता भी है कुछ दहेज़ प्रथा तो हमारे पुरखो से चली आ रही है और में खुद अपनी शादी में दहेज़ लायी थी और अपनी बेटी की शादी में दहेज़ दिया था देखो आज वो कितनी सुखी है ।
बहु - बस बस माँ जी अब रहने ही दो ।मुझे आप से कोई बेहेस नहीं करनी ।