Hindi, asked by gladi, 1 year ago

Dahej Pratha samvad between girl and boy

Answers

Answered by sarika65
16
दहेज प्रथा

सुशील: "क्या हुआ भाई तुम बड़े उदास दिख रहे हो?"

सुनील: "अरे क्या बतायें मित्र, तुम तो जानते हो मैंने कितना पैसा खर्च करके अपनी बेटी को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाया है।"

सुशील: "बिलकुल, मैंने तो अपनी आँखों से देखा है कि तुमने अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए कितनी मेहनत करी है।"

सुनील: "अब उसकी उम्र बढ़ती जा रही है और मैं भी बुढा हो रहा हूँ पर उसकी शादी के लिए कोई इंतेजाम नहीं हो पा रहा है।"

सुशील: "क्यों, मेरे ख्याल से इतनी काबिल लड़की के लिए रिश्तों की कमी नहीं होनी चाहिए।"

सुनील: "यही तो दुःख की बात है। जिससे भी बात करो वह पहले यह पूछता है कि शादी में कितना धन दिया जायेगा।"

सुशील: "सचमुच ये दहेज़ देने की प्रथा के कारण कितनी लड़कियों का जीवन खराब हो रहा है।" 
Answered by Anonymous
1

Answer:

दहेज प्रथा

सुशील: "क्या हुआ भाई तुम बड़े उदास दिख रहे हो?"

सुनील: "अरे क्या बतायें मित्र, तुम तो जानते हो मैंने कितना पैसा खर्च करके अपनी बेटी को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाया है।"

सुशील: "बिलकुल, मैंने तो अपनी आँखों से देखा है कि तुमने अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा

प्रदान करने के "कितनी मेहनत करी है। " सुनील : "अब उसकी उम्र बढ़ती जा रही है और मैं भी बुढा हो रहा हूँ पर उसकी शादी के लिए

कोई इंतेजाम नहीं हो पा रहा है।"

सुशील: "क्यों, मेरे ख्याल से इतनी काबिल लड़की के लिए रिश्तों की कमी नहीं होनी चाहिए।"

सुनील: "यही तो दुःख की बात है। जिससे भी बात करो वह पहले यह पूछता है कि शादी में कितना धन दिया जायेगा।"

सुशील: "सचमुच ये दहेज़ देने की प्रथा के कारण कितनी लड़कियों का जीवन खराब हो रहा

है । "

Similar questions