Dahi bada ka sahi vigrah kya hai
Answers
Answer:
Dahi ka vada
Explanation:
दही में डूबा बड़ा
Explanation:
हिंदी व्याकरण में दो या अधिक शब्दों को संक्षिप्त करके जब एक नए शब्द को बनाने की प्रक्रिया शुरू होती है तो उसे हम समास के नाम से जानते हैं। इसी प्रकार जब किसी सामासिक प्रक्रिया द्वारा बने हुए समस्त पद को हम अलग-अलग करके लिखते हैं तो उसे हम समास विग्रह कहते हैं।
दिए गए शब्द दहीबड़ा का विग्रह दही में डूबा बड़ा होगा।
यह कर्मधारय समास का उदाहरण है जिसमें समस्त पद समान रूप से प्रधान होता है और इसके लिंग वचन भी समान होते हैं। कर्मधारय समास में समास का पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य होता है और इसका विग्रह करने पर कोई भी नया शब्द नहीं बन पाता है और इस प्रकार कर्मधारय समास किसी भी वस्तु या व्यक्ति की विशेषता को दर्शाता है।
और अधिक जानें
'दहीबड़ा' में कौन सा समास है ।
https://brainly.in/question/2284621
निम्नलिखित समस्तपदों का सही विग्रह क्या है ?
https://brainly.in/question/10505237