dainik bhaskar, sagar ke sampadak ko patra likhiye jisme jal sankat se mukti paane ka koi upay sujhaya gaya ho
Answers
दैनिक भास्कर सागर के सम्पादक को पत्र लिखिए जिसमे जल संकट से मुक्ति पाने का कोई उपाय सुझाव गया हो :
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
दैनिक भास्कर सागर |
विषय: दैनिक भास्कर सागर के सम्पादक को जल संकट से मुक्ति पाने का कोई उपाय
महोदय,
मेरा नाम कृष्ण शर्मा है , मैं शिमला जिले का रहने वाला हूँ | मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से जल संकट से मुक्ति पाने का कोई उपाय सुझाव देना चाहता हूँ| आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में मेरे सुझाव को प्रकाशित करेंगे।
जल संकट से मुक्ति पाने के लिए हमें जल का सदुपयोग करना चाहिए| पानी को जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए| जल को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए| अगर जल ही नहीं होगा तो हम सब जीवित नहीं रह पाएंगे| जल हमारे जीवन का एक हिस्सा हमें इसका उचित रूप प्रयोग करना चाहिए| हमें बारिश के पानी को भी इक्कठा करके इस्तेमाल करना चाहिए| हमें बच्चों को यही सिख देनी चाहिए , जल को कम खर्च करना चाहिए| आशा करता हूँ जल संकट से मुक्ति पाने के लिए मेरे सुझाव का प्रयोग करेंगे|
धन्यवाद,
भवदीय,
कृष्ण शर्मा |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13280749
Aapane Ek Kavita likhi Hai Iske Prakashan Hetu Dainik Jagran ke sampadak ko Patra likhiye