Hindi, asked by seemamehra976, 10 hours ago

dainik diary sardiyon ki chhutiyon mein
( School assignment)​

Answers

Answered by bathwar23
1

अवकाश साल का वो समय है जिसका उत्सुकता से पूरे वर्ष प्रतीक्षा की जाती है। हम सभी की छुट्टियों को लेकर अपनी अलग-अलग योजनाएं होती हैं जिसमें से ज्यादातर को सफ़ल बनाना होता है। हम में से कुछ हमारी छुट्टियों के दौरान आराम करते हैं, कुछ शौक पूरा करने वाली कक्षाओं में शामिल होते हैं और कुछ परिवार के बाहर जाते हैं। हर कोई अवकाश से प्यार करता है। हम छुट्टियां शुरू होने से बहुत पहले ही हमारी योजना बनानी शुरू कर देते हैं। यह हमारी सांसारिक दिनचर्या से मुक्त होने के लिए बहुत जरूरी ब्रेक है और हम आने वाले समय की विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने की योजना बनाने लगते हैं।

Similar questions