Dainik Jagran Kanpur ke sampadak Ke Naam Par Patra likhkar Apne Kshetra Mein Videsh bhejne ke naam per lootnewale dalalo Ki Sachi bhaiyon ki Aur prashasan Ka Dhyan aakarshit karte hue patr likhiye
Answers
समाचार पत्र के संपादक को पत्र।
Explanation:
सेवा में,
आदरणीय संपादक,
दैनिक भास्कर,
कानपुर।
विषय: विदेश भेजने के नाम पर हो रही लूट के संदर्भ में।
माननीय महोदय,
मैं, पंकज त्रिपाठी, आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से हमारे क्षेत्र में हो रहे मासूम लोगों की लूट की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ।
दरअसल हमारे क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर लोगों को दलालों के द्वारा लूटा जा रहा है। ये दलाल लोगों से पैसे ऐंठते है और उन्हें विदेश भेजने के सपने दिखाते है।
फिर मौका देखकर दलाल सारे पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाते है। पिछले कुछ महीनों से ऐसे कई सारे मामले हमारे क्षेत्र में हुए है।
पुलिस भी इन मामलों को ज्यादा गंभीरता से नही ले रही। मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि आप आपके समाचार पत्र में इस विषय को प्रकाशित करिए जिससे प्रशासन इस विषय को गंभीरता से ले।
सधन्यवाद।
भवदीय,
पंकज त्रिपाठी,
जानकीनगर,
कानपुर।
दिनांक: १७ जुलाई, २०२१