Hindi, asked by akankot3625, 1 year ago

Dainik Jeevan Mein artificial intelligence ka prayog Karte Hain To Apne bhai behan ko Patra likhkar bataye

Answers

Answered by bhatiamona
3

Answer:

1318, विकास नगर,

शिमला|  

दिनांक 19 जून , 2019

प्रिय छोटे भाई अनूप,  

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। यह  पत्र मैं तुम्हें समझाने के लिए लिख रहा हूँ | आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मतलब और उसका प्रयोग | आज कल सब कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण सब आसन हो गया है | जैसे मनुष्य ने कंप्यूटर बनाया है | कंप्यूटर एक मशीन है,  कंप्यूटर में प्रोग्राम सेट करते हैं कि वह एक मनुष्य की भाती कार्य कर सके उसे अर्तिफिसिअल इंटेलीजेंसी कहाँ जाता हैं | एक कंप्यूटर-नियंत्रित रोबोट, या एक सॉफ्टवेयर बुद्धिमानी से सोचता है, ठीक उसी तरह जिस तरह बुद्धिमान व्यक्ति सोचते हैं। आज के समय में सब काम  कंप्यूटर पर किए जाते है | तुम्हें भी इसका प्रयोग करना चाहिए यह हमारी जीवन में काम करने के लिए जरूरी है | अपना ध्यान रखना |

तुम्हारा बड़ा भाई,

मोहित |  

Similar questions