Hindi, asked by ushadaya85, 1 year ago

daisy flower information in hindi

Answers

Answered by shraddha0906
54
Daisy is गुलबहार in hindi
गुलबहार आम तौर पर सफेद और पीले फूल हैं जो कि पतली, फ्लैट पंखुड़ियों से घिरे हुए होते हैं। गुलबहार अपने चमकीले रंग और सुखद खुशबू के कारण परागण के लिए मधुमक्खियों और तितलियों को आकर्षित करते हैं। इन फूलों पर विलियम शेक्सपियर और जॉन कीट्स द्वारा डेजीज (गुलबहार) नामक कविता भी लिखी गई है। यह फूल दोस्ती और मासूमियत के प्रतीक रहें हैं।
Answered by Priatouri
13

Daisy flower को हिंदी में गुलबहार का फूल कहा जाता है I यह सफेद और पीले रंग के फूल होते हैं I यह देखने में बहुत ही आकर्षित होते हैं I इनमें बहुत ही अच्छी सुगंध आती है जो मन को मोह लेती है I यह सूर्य की किरण में पनपते हैं I तितली, मधुमक्खी अन्य कीट पतंगे इन फूलों की तरफ आकर्षित होते हैं I डेज़ी फ्लावर को दिन की आँख भी कहा जाता है क्योंकि यह फूल केवल दिन में ही खिलता है और यह आंख जैसे दिखाई देता है I गुलबहार फूल का प्रयोग अनेक दवाइयां बनाने के लिए भी किया जाता है I यह पौधा केवल 2 वर्ष तक ही रहता हैI

Similar questions