Hindi, asked by Abispadas, 1 year ago

Dak Vitran ki vyavastha thik na hone ki or Dhyan aakarshit karte hue dakpal ko Shikayat Patra likhiye

Answers

Answered by Anonymous
99

आपका उत्तर :-

सेवा में,

मुख्य डाकपाल महोदय,

मुख्य डाकघर , नई दिल्ली ।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है , कि आर० के० पूनम का डाकिया डाक वितरण में बहुत लापरवाही करता है। वह नाम एवं पता देखे बिना पत्र दरवाजे पर फेंक कर चला जाता है। परिणामस्वरूप, दूसरों के पत्र हमारे यहां आते हैं और हमारे पत्र दूसरे लोग देकर जाते हैं।

यह डाकिया पत्र देने में देरी भी करता है। बिजली एवं टेलीफोन के बिल नियत तारीख निकल जाने के बाद मिलती है।उसकी लापरवाही का खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है तथा मानसिक परेशानी एवं आर्थिक नुकसान भी सहने पड़ते हैं। यह डाकिया कीमती तोहफा को गायब भी कर देता है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप इस डाकिए के

विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।

भवदीय_________________

राम शंकर दीक्षितबी -१ ,

कमालगंज , नईदिल्ली-९२

___________________________

आशा करता हूं आपको मेरा उत्तर बहुत पसंद आएगा।

___धन्यवाद__

write by_आचार्य निशांत पाणिनि__

Answered by Anonymous
37

पत्र

सेवा में,

मुख्य डाकपाल महोदय,

विकास नगर , सोनीपत

महोदय,

सविनय निवेदन यह है , कि यहाँ का डाकिया डाक वितरण में बहुत लापरवाही करता है। वह नाम एवं पता देखे बिना पत्र देकर चला जाता है। दूसरों के पत्र हमारे यहां आते हैं और हमारे पत्र दूसरे लोग के पास जाते हैं।

यह डाकिया पत्र देने में देरी भी करता है। बिजली एवं टेलीफोन के बिल नियत तारीख निकल जाने के बाद मिलती है।उसकी लापरवाही का खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है तथा इस से हमे आर्थिक नुकसान भी सहने पड़ते हैं। यह डाकिया कीमती तोहफा को चुरा भी कर लेता है।

आपसे निवेदन है कि आप इस डाकिए के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।

भवदीय

अमित

विकास नगर , सोनीपत

\rule{200}{2}

Similar questions