Hindi, asked by goldenKumari, 1 year ago

Dakiya 5 lines Hindi

Answers

Answered by Chaudharyji1628
6
डाकिया एक बहुत ही उपयोगी व्यक्ति है और वह बड़ा ही परिश्रमशील व्यक्ति है । उसका काम पत्रों, पार्सलों, मनीऑर्डरों को लोगों तक पहुँचाना है । वह खार्की वर्दी पहनता है और खाकी टोपी पहनता है । वह सदैव अपने साथ चमड़े का थैला रखता है जिसे वह अपने कंधे पर लटकाये रखता है ।

इसी थैले में कैश और पत्र होते हैं जिसको उसे वितरित करना होता है । सर्वप्रथम डाकघर में वह पत्रों का क्षेत्रवार चयन करता है तथा क्षेत्रानुसार पत्रों को अपने थैले में रखता है और वह साइकिल उठाकर अपना कर्त्तव्य निभाने के लिए चल देता है ।

डाकिये का कार्य बड़ा कठिन तथा थका देने वाला होता है । एक क्षेत्र से दूसरे में एक मुहल्ले से दूसरे मुहल्ले में, एक गली से दूसरी गली में तथा एक घर से दूसरे घर तक पत्रों को उसे पहुँचाना होता है । धीरे – धीरे हर क्षेत्र, हर मुहल्ला, हर घर उसकी याद में समा जाता है 

hσpє ít hєlp
Answered by atul103
2
 पोस्टमैन एक बहुत ही मेहनतकश इंसान है. हर डाकिए को हमारी सांत्वना एवं प्रोत्साहन मिलना चाहिए क्योंकि वह समाज के लिए बहुत अच्छा कार्य करते हैं. हमें यह याद रखना चाहिए कि डाकिया भी हमारा एक दोस्त है
एक postman की जिंदगी बहुत कठिन जिंदगी है.
डाकिया बहुत ही कम छुट्टियां लेता है.
डाकिए की तनख्वाह भी बहुत कम होती है.
जो गांव में काम करते हैं उनका काम और भी मुश्किल होता है. 
Similar questions