dakiye ki shikayat hetu patra
Answers
Answer:
121ए/भवन,
121ए/भवन,आगरा।
121ए/भवन,आगरा।सितम्बर 29, 20....
सितम्बर 29, 20....
सेवा में,
पोस्टमास्टर साहिब,डाक घर, मुम्ताज नगर,आगरा।श्रीमान जी,मैं आपका ध्यान हमारे इलाके के डाकिए की लापरवाही की ओर दिलवाना चाहता हूँ। उनका नाम श्री टेक चन्द है।
टेक चन्द पत्रों को सही समय पर नहीं पहुँचाता। वह दिन में एक ही बार आता है। वह सही तरीके से पत्र नहीं पहुँचाता। वह घरों के बाहर लगी पत्र पेटी का इस्तेमाल न करते हुए, दरवाजे के बीच बनी जगह से ही पत्र फेंक देता है। कई बार वह गली में खेलते बच्चों के हाथ में पत्र पकड़ा जाता है। खास पत्र यूँ ही खराब हो जाते हैं।
इसलिए मैं चाहता हूँ कि आप इस डाकिए को समझाएं। उसे चेतावनी दी जाए ताकि वह भविष्य में यह गलती न करे।
धन्यवाद सहित।
आपका विश्वासपात्र,
लवेश कुमार
hope it helps u dear
Answer:
121ए/भवन,
आगरा।
सितम्बर 29, 20....
सेवा में,
पोस्टमास्टर साहिब,
मडाक घर, मुम्ताज नगर,
आगरा।
श्रीमान जी,
मैं आपका ध्यान हमारे इलाके के डाकिए की लापरवाही की ओर दिलवाना चाहता हूँ। उनका नाम श्री टेक चन्द है।
टेक चन्द पत्रों को सही समय पर नहीं पहुँचाता। वह दिन में एक ही बार आता है। वह सही तरीके से पत्र नहीं पहुँचाता। वह घरों के बाहर लगी पत्र पेटी का इस्तेमाल न करते हुए, दरवाजे के बीच बनी जगह से ही पत्र फेंक देता है। कई बार वह गली में खेलते बच्चों के हाथ में पत्र पकड़ा जाता है। खास पत्र यूँ ही खराब हो जाते हैं।
इसलिए मैं चाहता हूँ कि आप इस डाकिए को समझाएं। उसे चेतावनी दी जाए ताकि वह भविष्य में यह गलती न करे।
धन्यवाद सहित।
आपका विश्वासपात्र,