Hindi, asked by sawsan7756, 5 months ago

Dakshin Disha mahila potosh Naam Nagaram Asin translate into into Hindi

Answers

Answered by ramyadukuntla
0

Explanation:

कार्यस्थल हो या फिर घर, उसे सजाना-संवारना हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में आप तरह-तरह की तस्वीरें या पेंटिंग्स बाजार से खरीदकर दीवारों पर लगाकर खुश हो जाते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि दीवार पर टंगी पेंटिंग्स और तस्वीरों का हमारे घर व कार्यस्थल पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। घर की सजावट का बड़ा हिस्सा दीवारें हुआ करती हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि उस पर लगी तस्वीरें आपके दुर्भाग्य और परेशानी का सबसे बड़ा कारण हो सकती हैं?

वास्तु के अनुसार तस्वीरें जिस भाव से जुडी होंगी, उसी तरह का प्रभाव वहां रहने वाले लोगों के जीवन पर चमत्कारी रूप से पड़ता है। अतः घर में श्रृंगार, हास्य व शांत भाव को उत्पन्न करने वाली तस्वीरें ही लगानी चाहिए। इसके साथ ही सही दिशा में लगी हुई तस्वीरें सकारात्मक ऊर्जा देती हैं। लेकिन यदि ये गलत दिशा में लगी हों, तो परिवार के सदस्यों को तरह-तरह की परेशानी उठानी पड़ सकती है।

please follow me friend I'm also follow u and make my answer in brainliest

Similar questions